शिक्षा

शिक्षक दिवस पर विशेष: नवाचार से शिक्षा की अलख जगा रही प्रधानाचार्या सोनिका नेगी कई पुरस्कारों से है सम्मानित

5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विशेष।अल्मोड़ा जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में प्रधानाचार्या व जीव विज्ञान की प्रवक्ता के पद पर तैनात सोनिका नेगी ने नवाचार से शिक्षा की अलख जगाकर राष्ट्रीय फलक को छू लिया है। उनके विद्यार्थियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न विज्ञान ड्रामा, विज्ञान प्रदर्शनी, जनसंख्या संबंधी प्रतियोगिताओं, एनएसएस कार्यक्रम में  उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार प्राप्त किए है। 21 वी सदी के अनुकूल शिक्षिका विधार्थियों को नए-नए तरीकों से आगे बढ़ाने की भरपूर कोशिश कर रही  हैं, जिसका परिणाम भी अब विद्यालय में दिखने लगा है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं में इनकी छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किए है।उन्हें जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। इनके विषय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहता है और कई छात्राओं को  राज्य स्तर मेरिट में स्थान प्राप्त हुआ है।आगे पढ़ें सोनिका नेगी की उपलब्धियां……

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान

सोनिका नेगी वर्ष 2006 द्वाराहाट क्षेत्र में बालिका सशक्तिकरण हेतु भी बेहतरीन प्रयास कर रही है, उनसे शिक्षा ग्रहण कर चुके कई विद्यार्थी एमबीबीएस, नर्सिंग व अन्य क्षेत्रो से अपना भविष्य बना रही है।वे आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित  छात्राओं की मदद भी करतो है।मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में एनसीईआरटी द्वारा भी सोनिका नेगी को सम्मानित किया गया है।शैक्षिक कार्यों के अलावा वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं।कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने अपने घर में ही ऑनलाइन स्कूल खोल शिक्षा की अलख जगाने के प्रयास किए,उस दौरान विद्यालय की छात्राओं की रचनात्मकता को बनाए रखने हेतु ई पत्रिका में संपादकीय कार्य किया।शिक्षिका हाइब्रिड मोड से हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों से पढ़ाई करवाती है, जिससे कक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थियों को भी लाभ होता है।

To Top

You cannot copy content of this page