

गरमपानी: बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत मझेड़ा में एस एम सहगल फाउंडेशन और एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना के तहत सौर ऊर्जा संचालित लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का उद्घाटन ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (पंकज जोशी) द्वारा किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य मझेड़ा गांव में खेती से संबंधित पानी की समस्या को दूर करना है।इस योजना से अब तक 21 परिवार लाभान्वित हुए हैं और कई किसान जुड़ रहे हैं। इस परियोजना से गांव में 200 नाली जमीन सिंचित हो रही है और गांव के किसानों में अब बहुत खुशी का माहौल है। किसानों का कहना है कि पहले पानी की समस्या होने से हम सिर्फ वर्षा आधारित खेती पर और मोटे अनाजों पर निर्भर थे, लेकिन अब इस परियोजना से हम किसी भी मौसम में खेती कर सकते हैं।साथ ही किसानों ने अब सब्जियों की खेती पर आने की बात कही है, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि होगी। बेतालघाट ब्लॉक के बीडीओ पंकज जोशी ने ग्रामीण किसानों को शुभकामनाएं दीं और सभी ग्रामीण किसानों और बीडीओ सर ने एस एम सहगल फाउंडेशन और एचडीएफसी परिवर्तन परियोजना का धन्यवाद दिया।ईस अवसर पर एस एम सहगल की समस्त टीम उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
