नैनीताल। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है 23 जनवरी को मतदान तो 25 जनवरी को मतगणना होगी।वही नैनीताल सीट अनुसूचित जाति के बाद अब महिला के लिए आरक्षित होने पर एक बार फिर से दावेदारों के चेहरों पर मायूसी तो महिला दावेदारों के चेहरों पर मुसकान लौट आई है।लेकिन एक बार टिकट वितरण के बाद कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिरने वाला है।वही नैनीताल नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला,ज्योति ढोढ़ीयाल,जीवंती भट्ट,नीतू जोशी,रीना मेहरा,मंजू रौतेला तो वही कांग्रेस से नैनीताल क्लब वार्ड से लगातार दो बार की सभासद सपना बिष्ट और समाजसेवी सरस्वती खेतवाल ने दावेदारी पेश की है।ऐसे में जहां भाजपा के लिए टिकट वितरण में के बाद बाकी नाराज उम्मीदवारो को मनाना टेडी खीर साबित हो सकती है ऐसे में एक बार फिर से अंतर्कलह की स्तिथि उतपन्न हो सकती है।जबकि दूसरी ओर कांग्रेस से दो ही दावेदार होने के चलते पार्टी को भीतरघात का डर नहीं है।वही अभी यूकेडी,आम आदमी पार्टी व निर्दलीय भी अपना राजनीतिक भविष्य आजमाने के लिए मैदान में उतर सकते है।
भाजपा से 6 तो कांग्रेस से दो दावेदार भाजपा के लिए कशमकश की स्तिथि,क्या फिर होगा अंतर्कलह
By
Posted on