भीमताल।निकाय चुनाव से ठीक पहले भवाली में भाजपा को बड़ा झटका लगा है।जिला कार्यकारणी सदस्य व भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने शुक्रवार को सैकङो लोगो के साथ भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने कहा कि कुछ छूट भय्या नेताओ द्वारा उनके प्रति गलत अफवाहें फैलाये जाने से वे आहत है।साथ ही पालिकाध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वारा अभी से फोन नही उठाया जा रहा है।तो उनसे आगे क्या उम्मीद की जा सकती है।जबकि वे पूरी ईमानदारी से पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे।क्षेत्र की जनता से बढ़कर उनके लिए कोई पार्टी नही है।फिलहाल वे किसी पार्टी में शामिल नही हो रहे है।वही युवा एकता मंच द्वारा भी भाजपा प्रत्याशी को दिए गए अपने सनर्थन को वापस ले लिया है।ऐसे में अब भाजपा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।आगे पढ़ें कौन है नरेश पांडे क्या है उनकी ताकत……
बता दे कि नरेश पांडे पिछले निकाय चुनाव में 600 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि वे निर्दलीय मैदान में उतरे थे। नरेश कोविड के समय से लगातार निजी संसाधनो से असहाय लोगो की मदद कर रहे है।भवाली उनके निजी कार्यालय में हर रोज सुबह से शाम तक महिलाओ की भीड़ देखी जा सकती है।जिनको राशन और उसे पकाने के लिए गैस, बीमारी से बचाव को दवाईयां व कपड़े भी वितरित किए जाते है।और ये जनसेवा उनके कार्यालय से हर रोज की जाती है।जिसके लिए नरेश पांडे ने तीन लोगों को कार्यालय में वेतन पर नियुक्त किया है।साथ ही असहाय बच्चो की स्कूल की फीस जमा करने से लेकर पठान पठान की सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही।यही वजह है माध्मय व निम्न वर्ग के लोगो में खासकर महिलाओ के लिए नरेश पांडे फरिश्ते से कम नही है ऐसे में इसका सीधा लाभ निकाय चुनाव में उनकी पत्नी को मिलता दिखाई दे रहा है।महिलाओं का कहना है कि नरेश पांडे पार्टी से लड़े या फिर निर्दलीय वे उनके साथ है।