कुमाऊँ

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दुग्ताल वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित

नैनीताल। बुधवार को बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल को डॉ. वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया।आगे पढ़ें…..

बता दे कि डॉ.दुग्ताल दुग्तु गांव में पैदा हुए तथा एम बी बी एस गौरखपुर मेडिकल कॉलेज,तथा एमडी मेडिसिन मेरठ विश्विद्यालय से किया।डॉ.दुग्ताल को बीडी पांडे चिकित्सालय का रीढ़ की हड्डी के नाम से भी जाना जाता है। उनके उत्कर्सता व समर्पण के लिए उन्हें डॉ.वाईपीएसएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.दुग्ताल विभिन्न पर्वतीय एवम दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर आयोजित कर चुके हैं।डॉ.वाईपीएसएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष डॉ. बी एस कालाकोटी,महासचिव प्रो.ललित तिवारी,प्रो.उमा मेलकानी,डॉ.एससी पंत द्वारा डॉ.दुग्ताल को शाल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योलिकोट में बहुद्देशीय जन सुविधा कल्याण शिविर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने किया राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निराकरण
To Top

You cannot copy content of this page