नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।14 दिन तक चलने वाले इस शिविर में कक्षा 3 से 12 तक की लगभग 300 छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीखेंगी और लड़कियों के खिलाफ होने वाले अपराधों का डटकर सामना करने में सक्षम बनेंगी और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आत्मनिर्भर बनेंगी और किसी भी अप्रिय घटना का शिकार होने से खुद को बचाने पाएंगी।साथ ही यह प्रशिक्षण छात्राओं को संकट के समय अपनी रक्षा करने के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा।शिविर को स्ट्राइक डिफेंड कंपनी, जो कि देश भर में लगभग 1.5 लाख बच्चों को प्रशिक्षण दे चुकी है द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी के डायरेक्टर और फाउंडर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय पनवर, को फाउंडर श्री अनुज पनवर व मास्टर ट्रेनर श्री गौरव जैन, एडमिन हेड अजय असरी, जोशिका , कोमल सिंघल के साथ साथ उनकी टीम मौजूद रही।कंपनी के प्रशिक्षक व समूह संयोजक आने वाले 14 दिनों में छात्राओं को पंच, किक, अटैक, डिफेंस के साथ सिंगल हैंड व डबल हैंड ग्रैब, फ्रंट वी बैक चोक, माउंटेड चोक, हेयर पुल, आदि से सफलतापूर्वक निपटने के तरीकों का प्रदर्शन कर दुश्मन पर काबू पाने के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा छात्राओं को लाठी, डंडा, चाकू आदि हथियारों के वार से बचने के तरीके भी समझाए जायेंगे। साथ ही उन्हें अप्रिय स्थितियों में घबराए बिना दिमाग से काम लेकर हमलावर को धूल चाटने के युक्तियां भी सिखाई जाएंगी।इस कार्यशाला में सिखाई गईं आत्मरक्षा प्रशिक्षण तकनीकें छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करेंगी और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद भी करेंगी।
ऑल सेंट्स कॉलेज में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू
By
Posted on