नैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सोमवार को गणित और जीव विज्ञान वर्गो में सीट बढ़ाए जाने को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर बीएससी प्रथम वर्ष जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, गणित, सूचना प्रौद्योगिकी, जियोलॉजी की कक्षाओं में सीट बढ़ाए जाने की मांग की है।आगे पढ़ें
छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के शिष्टमंडल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा से मुलाकात का बीएससी प्रथम वर्ष की कक्षाओं गणित,विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान जियोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी विषय में 50-50 सीट बढ़ाए जाने की मांग की है। छात्रों का कहना है डीएसबी कॉलेज में बीएससी तीनों वर्गो में मात्र 150 सीट है जो भर चुकी है। इसके बावजूद भी कॉलेज में कई छात्र रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बावजूद भी प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं। लिहाजा जल्द से जल्द कंप्यूटर विज्ञान, गणित समेत जीव विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी,जियोलॉजी की कक्षाओं में सीट बढ़ाई जाए। ताकि बचे हुए सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिया जा सके। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बिष्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा को चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द बीएससी कक्षाओं में सीटों को नहीं बढ़ाया गया तो वो आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
छात्र संघ पदाधिकारियों ने बीएससी गणित और जीव विज्ञान में सीट बढ़ाए जाने की मांग को लेकर रजिस्टार को सौपा ज्ञापन
By
Posted on