कुमाऊँ

सरोवर नगरी सैलानियों से हुई सरावोर

नैनीताल। ईद व वीकेंड के अवकाश के चलते सरोवर नगरी में सैलानियों का जमावड़ा लग चुका है।जिससे नैनीताल में जाम से भी लोगो को जूझना पड़ा तो वही होटल व पार्किंग भी पैक है।हालांकि होटल कारीबरियो का कहना है कि अधिकांश लोग सुबह आकर शाम को जाने वाले है।जिससे होटल कारोबार पर ज्यादा फर्क नही पड़ा है।हालांकि रविवार को भी दिन भर सैलानियों ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन ओर बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही केप गार्डन,लवर्स पॉइंट,सरियाताल आदि क्षेत्रों से  नैसर्गिक सुंदरता को अपने कमरे में कैद किया। रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली ली जिसके चलते दिनभर धुंध छाई रही।जिसके चलते हल्की ठंड का अहसास भी रहा। लेकिन फिर भी हिमायल दर्शन नैना पिक आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिनभर सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहा।आगे पढ़ें

पर्यटको की बड़ी संख्या यातायात व्यवस्था चरमराई।नैनीताल। नगर में पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही के चलते नगर के पार्किंग स्थल पैक होने से पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिली तो सड़कों के किनारे ही वाहन पार्क करने पर मजबूर होना पड़ा, जिससे यातायात वयवस्था भी प्रभावित हो रही है। शनिवार के बाद रविवार को भी पर्यटकों की अच्छी आमद के चलते नैनीताल के सभी पार्किंग स्थल लगभग पैक हो गए। जिसके चलते पर्यटकों ने सड़क किनारे ही वाहन पार्क कर दिए। जिसके चलते कई बार जाम भी लगा । वहीं पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों में जैमर लगाकर चालानी कारवाई की। वहीं पंत पार्क में भी मनाही के बाद भी पुलिस के सामने ही दो पहिंया व चार पहिंया वाहन पार्क किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान
To Top

You cannot copy content of this page