
नैनीताल।बीते दो दिनों से लगातार हो रही से नंदा देवी मेले पर भी काफी असर पड़ा है।लोग दो दिन से मेले में खरीदारी करने नही पहुँच रहे है जिसके चलते दुकानदारो को नुकसान का डर सताने लगा है।ऐसे में अगर आने वाले दिनों में भी मौसम साफ नही होता है तो नुकसान उठाना लाजमी है।वही झूले संचालको तो बीते दो दिन से एक बार भी झूला नही चला पाए है।ऐसे में उनको भी भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।वही भारी बारिश से दुकानों के अंदर भी पानी घुस चुका है जिससे पहले से महंगी दुकानों की मार झेल रहे कई दुकानदारों का सामान भी भीग चुका है।हालांकि अभी मेला 5 सितंबर तक चलेगा और मौसम की मार को देखते हुए मेले को एक दो दिन आगे भी बढ़ाया जा सकता है।वही बारिश के बीच पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल व सभासद मनोज जगाती मौके पर निरीक्षण करने पहुँचे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
