नैनीताल।आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद अब कभी भी निकाय चुनाव का कभी भी बिगुल बच सकता है जिसको लेकर नगर निगम नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश कर तैयारी भी शुरू कर दी है।वही नगर पालिका नैनीताल के वार्ड 10 से सपना बिष्ट लगातार दो बार सामान्य सीट पर चुनाव जीतने के बाद अब तीसरी बार भी मैदान में उतर चुकी है।उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता का बीते दो चुनावो की तरह इस बार भी उनको भरपूर समर्थन मिलने जा रहा है।बता दे कि नगर पालिका के इतिहास में वे एकमात्र सभासद है जिसने लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की हो।हालांकि वे महिला सीट आने पर इस बार कांग्रेस से पालिकाध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थी लेकिन सीट आरक्षित होने पर वे फिर से सभासद का चुनाव लड़ रही है।
निकाय चुनाव:नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट की हैट्रिक लगाने की तैयारी
By
Posted on