कुमाऊँ

अनिशा व रीतू के जज्बे को सलाम

हल्द्वानी। शियन स्कूल ऑफ़ मीडिया स्टडीज के स्नातक की छात्रा हल्द्वानी निवासी अनिशा शाही व बंगाल निवासी रितु शर्मा ने  उत्तराखंड के खूबसूरत कुमाऊं संभाग में एक रोमांचक बाइक यात्रा चुनौती पूरी की है वे भारत में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित हाल के मामलों से चिंतित थीं और उत्तराखंड में पाए जाने वाले सुरक्षित माहौल को देश के सामने प्रस्तुत करना चाहती थीं, खासकर उन महिला यात्रियों के लिए जो कि अकेले अथवा महिला समूह में देवभूमि उत्तराखंड आना चाहती हैं।आगे पढ़ें….

10 दिनों में उन्होंने हल्द्वानी से शुरू करते हुए रामनगर, रानीखेत, द्वाराहाट, चौकोरी, पाताल भुवनेश्वर, जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा और भीमताल की यात्रा की जिसके बाद दोनों ने बताया कि उन्हें हर मोड़ पर उत्तराखंड के लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। प्राथमिक उपचार देने वाले स्थानीय लोगों से लेकर पार्किंग में मदद करने वाले स्कूल शिक्षक से लेकर खोए हुए बैग को वापस करने वाले और घर का बना खाना परोसने वाली ग्रामीण महिला तक उनकी यात्रा जुड़ाव के दिल को छू लेने वाले पलों से भरी हुई थी।रीतू और अनीशा ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि ऊबड़-खाबड़ इलाके, घुमावदार सड़कें और अप्रत्याशित मौसम जैसी चुनौतियाँ थीं, लेकिन उत्तराखंड मूल निवासियों की भावनाओं से मिले समर्थन ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page