खेल समाचार

सैनिक स्कूल,बिरला विद्या मंदिर,यूनिवर्सल स्कूल व सरस्वती विहार ने किया सेमीफाइलन में प्रवेश

नैनीताल। एनटीजी व डीएसए द्वारा आयोजित 26वीं इन्टर स्कूल बास्केट बाल प्रतियोगिता का शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच सरस्वती बिहार दुगापुर बिशप शां स्कूल नैनीताल को 02 अंको के मुकाबले 51 अंको से हराया, दुर्गापुर की तरफ आर्यन ने 15 व सक्षम ने 11अंक बनाये, बिशप शां की तरफ से श्रषण ने 2 अंक बनाए। दूसरा क्वार्टर फाइनल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने वुड ब्रिज को 24 अंको के मुकाबले 39 अंको से हराया, घोड़ाखाल की तरफ से नवनीत ने 10 अंक अश्वनी ने 12 वुडब्रिज की तरफ से जावेद ने 10 अंक बनाए। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी एवं बेर्शेबा हल्द्वानी के बीच खेला गया जिसमें यूनिवरसल न बेर्शेबा हल्द्वानी को 11 के मुकाबले 40 अंकों से हराया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बिरला विद्या नैनीताल ने गुरुतेग बहादुर स्कूल हल्द्वानी को 50 अंको के मुकाबले 40 अंकों से हराया।

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा:नैनीताल मुक्तेश्वर की बेटी कविता को ढूंढने में करें मदद

स्कोरर निणार्यक आनन्द सिंह खम्पा, हरीश चौधरी, दिनेश वर्मा, राजीव गुप्ता, नीरज, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, फैजान, फरीद अहमद, ज्ञान सिंह रहे।

मैच में विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी नैनीताल के अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, विश्वकेतु वेद जिला बास्केट बाल संघ नैनीताल के उपसचिव अंकुश रौतेला, भुवन बिष्ट रहे।

To Top

You cannot copy content of this page