शनिवार शाम को भवाली के समीपवर्ती फरसोली मे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक बेहद गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें तत्काल स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली पहुंचाया गया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने तीनो युवको को प्राथमिक उपचार के पश्चात हल्द्वानी रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन अस्पताल प्रशासन से एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगाते रहे परंतु अस्पताल में एंबुलेंस व ड्राइवर की कमी के कारण अस्पताल ने असमर्थता जतायी, अस्पताल में मौजूद अल्मोड़ा जनपद की एंबुलेंस और उसके चालक ने भी मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया हंगामा बढ़ता देख लोगो ने इसकी सूचना भवाली के सामाजिक कार्यों से जुड़े स्थानीय युवाओ को दी, सूचना मिलते ही युवाओं की टीम अस्पताल पहुंची व तत्काल सीएमओ नैनीताल से संपर्क कर घायलों को एम्बुलेंस से उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा। युवाओ नें कहा की क्षेत्र का एकमात्र अस्पताल एम्बुलेंस चालको व आवश्यक संसाधनो की कमी से जूझ रहा हैं प्रशासन व सरकार ने इस ओर ध्यान देना चाहिए।बताया जा रहा है कि एक युवक की मौत हो चुकी है।इस दौरान आयुष कुमार, पवन रावत, प्रदीप आर्या, राहुल रावत, अर्पित साह आदि कई युवा मौजूद रहे।
दुखद ब्रेकिंग:भवाली में भीषण सड़क हादसा एक की मौत घायलों की मदद को आगे आए स्थानीय युवा:देखे वीडियो
By
Posted on