क्राइम

दुखद ब्रेकिंग:नैनीताल में खेल भावना चकनाचूर रेफरी को किया लहूलुहान रविवार को कमेटी की बैठक टीम पर प्रतिबंध को लेकर होगी चर्चा

नैनीताल।नगर के डीएसए मैदान में आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को दिन का दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला डीएसबी परिसर व गैलक्सी स्पोर्य्स क्लब के बीच खेला जा रहा था पूरे मैच में शुरू से ही मैदान में खिलाड़ियों व रेफरी के बीच काफी बार तीखी झड़प देखने को मिली।वही अंत में प्रतियोगिता में डीएसबी परिसर ने जीरो के मुकाबले एक गोल से मैच जीत लिया और जब मैदान से खिलाड़ी बाहर आ रहे थे तो एक खिलाड़ी द्वारा रेफरी को घुसा मार दिया जिससे रेफरी लहूलुहान हो गया।इस दुखद घटना से सैकङो की संख्या मे मैच देखने पहूंचे दर्शकों को भी गहरा आघात पहुचा तो वही एक बार फिर से डीएसए मैदान में खेल भावना चकनाचूर दिखाई दी।घटना के बाद फुटबॉल सचिव पवन खनायत ने बताया कि शुक्रवार को मैदान में हुई घटना को लेकर रविवार को कमेटी की एक बैठक आयोजित की जा रही है।जिसमें संबंधित क्लब पर तीन साल के प्रतिबंध व रजिस्ट्रेशन को रद्द करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव नंदा अष्टमी:सज गया मां का दरवार भक्तों का उमड़ा शैलाब:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page