कुमाऊँ

ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार तीन रुपए किलो पीरुल खरीदेगा वन प्रभाग:डीएफओ टीआर बिजुलाल


नैनीताल। आगामी फायर सीजन से पहले वनाग्नि पर रोकथाम के लिए शुक्रवार को वन प्रभाग के कर्मचारियों व वन प्रहरियों को ट्रेनिंग दी गयी।
शुक्रवार को चिड़ियाघर में डीएफओ टीआर बीजूलाल की अध्यक्षत में वन प्रभाग के अधिकारियों और नवनियुक्त फॉरेस्ट गार्डों को वायरलेस संचालन समेत फायर लाइन काटने और अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए वनाग्नि से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। 
टीआर बिजुलाल ने बताया कि वन प्रभाग के 69 स्टेशन स्थापित किए गए हैं। फायर सीजन से निपटने के लिए वन प्रभाग में 200 फायर वाचर और 100 से अधिक वन प्रहरी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही भारी संख्या में वन कर्मियों को आग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी वन प्रभाग को 32 नए फॉरेस्ट गार्ड मिले हैं। जिनको ड्रोन संचालन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आग बुझाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर तैयारियां पूरी की जा रही है। बिजुलाल ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं नव युवक मंगल दल वह वीरवार लोगों को रोजगार देने के मकसद से वन प्रभात ₹3 किलो के हिसाब से पीरुल खरीदेगा।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page