भीमताल में खुले रोडवेज बस अड्डा पिछले दो दशक से नगर वासी कर रहे माँग।
भीमताल में रोडवेज बस स्टेशन की मांग काफी समय से की जा रही है लेकिन अभी तक बस स्टेशन की मांग पूरी नहीं हो पाई है जिसके चलते स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
भीमताल नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शासन प्रशासन दोनों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी से भीमताल में रोड वेज बस अड्डा खुलवाने की माँग रखी गयी लेकिन जमीन का चयन न होने का हवाला देकर भीमताल की मुख्य माँग को अब तक अनदेखा किया गया है जिसका परिणाम पूरे नगर को प्रत्यक्ष भुगतना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि एक पत्र के जवाब में ‘परिवहन विभाग’ खुद कह चुका है कि भीमताल में रोड वेज बस स्टैंड की माँग ‘नीतिगत विषय’ है, साथ में जिला प्रशासन जमीन न होने की बात कहता है।
बृजवासी ने आज फिर भीमताल में रोडवेज बस अड्डे की माँग को लेकर उत्तराखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन दिया,जिसमें भीमताल नगर क्षेत्र में शीघ्र जमीन चयन कर रोड वेज बस अड्डा खुलवाने की माँग की है l