मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब गुस्द्वारे में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा ने शनिवार को सालाना जोड़ मेला का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मेले को एकता व भाईचारे की मिसाल बताया.पहले दिन बोले सो निहाल सत श्री अकाल के उद्घोष से गुस्द्वारा परिसर गुंजायमान हो गया. मेले में शिरकत करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. मुख्य मेला आज रविवार को होगा.
इस दौरान मेले में गुस्द्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया है. देर शाम तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, करनाल, अमृतसर, नानकमत्ता, खटीमा, सितारगंज आदि स्थानों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. पहले दिन दीवान हाल में अखंड पाठ की लड़ी के साथ अरदास की गई. दर्जनों श्रद्धालुओं ने अरदास में हिस्सा लिया. श्रद्धालुओं के आने वाले रास्तों में मेला कमेटी व स्वयं सेवकों की ओर से सेवा शिविर लगाए गए हैं. खेतीखान के नलिया चौकी गेट के पास यात्रियो को चना,नींबू पानी की व्यवस्था की गई है. खेतीखान, धूनाघाट, ज्योश्यूड़ा आदि स्थानों पर भी प्याऊ लगाए गए हैं. प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया है ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके/
व्यस्त रही टनकपुर व हल्द्वानी की सड़क
रीठा साहिब जोड़ मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु छोटे व बड़े वाहनों से टनकपुर व हल्द्वानी के रास्ते से होते हुए आ रहे हैं. शनिवार को दिन भर दोनों सड़क काफी व्यस्त रहे. किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए तीर्थ यात्रियों को यातायात नियमों का हवाला दिया जा रहा है.
सुविधा के लिए परिवहन निगम ने यात्री बस की शुरूआत करी
लोहाघाट परिवहन निगम में रीठा साहिब जोड़ मेले को लेकर लोहाघाट डिपो से हल्द्वानी रीठा साहिब बस का संचालन किया जा रहा है. एजीएम नरेंद्र गौतम ने बताया बस निगम की बस सुबह 5 बजे हल्द्वानी से चल रही है. 2 बजे लोहाघाट से रीठा साहिब के लिए रवाना हो रही है. अगले दिन सुबह 6 बजे रीठा साहिब से लोहाघाट हल्द्वानी के लिए रवाना हो रही है.
डीएम, एसपी व गुस्द्वारा प्रबंधक ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील
चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, एसपी देवेंद्र सिंह पींचा व गुस्द्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बाबा श्याम सिंह ने गुरूद्वारा रीठा साहिब आने वाले सभी श्रद्धालुओं से पहाड़ की सड़कों की स्थिति को देखते हुए वाहनों का संचालन करने की अपील की है. उन्होंने किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालकों से हैलमेट पहनने तथा रफ्तार में नियंत्रण रखने की भी अपील की है.