नैनीताल।नगर के तल्लीताल कृष्णपुर वार्ड के सिपाही धारा जेल के समीप स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर का निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला के निजी संसाधनो व क्षेत्रवासियों के सहयोग से जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है।ऐसे में स्थानीय सभासद कैलाश सिंह रौतेला ने नगर वासियों से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस पुण्य कार्य में इच्छुक व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है।
तल्लीताल प्राचीन शनिदेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य:आप भी बन सकते है पुण्य के भागीदार
By
Posted on