बेतालघाट: नौनिहालों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कवायद तेज हो गई है। पहले 15 से 18 आयु वर्ग के नौनिहालों को वैक्सीन के जरिए संक्रमण से बचाने का कार्य किया गया।
जिसके बाद अब 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए गिनती शुरू होने के निर्देश मिले हैं। ताकि वैक्सीन उपलब्ध होने पर आसानी से बच्चों का वैक्सिनेशन किया जाए।
बेतालघाट विकासखंड में पल्स पोलियो अभियान के तहत गठित 73 टीमें ब्लॉक में 12 से 14 आयु वर्ग के नौनिहालों की गणना भी करेगी। गणना के आधार पर ही संक्रमण से बचाने के लिए आने वाली वैक्सीन बच्चों को लगाई जाएगी।
इसके लिए बकायदा सभी 73 टीमें गणना के कार्य में जुट चुकी हैं। बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देने के लिए डोर टू डोर जाने वाली टीमें 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का भी डाटा जुटा रही है ताकि वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद आसानी से नौनीहालो को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा सके।
ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार सभी टीमों को गणना के विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। उच्च अधिकारियों से गणना के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी के तहत 14 से 12 से 14 आयु वर्ग के नौनिहालों की गणना शुरू कर दी गई है।