नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक पर्यटन क्षेत्र टिफिन टॉप को भूस्खलन के चलते लोगो की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।लेकिन सोमवार शाम को क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिया तो वन विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ की तो वो कर्मचारियों के साथ ही उलझने लगा।तभी मौके पर पहूंचे रेंजर त्रिलोक बोरा ने युवक को बताया कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है तो वह उनसे भी उलझने लगा और उसकी गतिविधियों से वह संदिग्ध प्रतीत हुआ तो वे उससे पूछताछ की गयी तो युवक के पास कोई भी पहचान पत्र नही था। तभी अचानक युवक वहां से भाग खड़ा हुआ और उसको पकड़ने के लिए रेंजर भी दौड़ पड़े तभी कुछ दूर पंहुचकर युवक को पकड़ लिया गया इस दौरान युवक द्वारा रेंजर के साथ धक्का मुक्की में रेंजर चोटिल हो गए।जिसके बाद उनके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक की जांच पड़ताल शुरू कर उसपर चालानी कार्रवाई की गई।उक्त युवक हरियाणा फरीदाबाद का बताया जा रहा है। जो नैनीताल के एक होटल में ठहरा हुआ है देर रात तक वन विभाग की टीम युवक की जानकारी एकत्र करने होटल चली गयी।इस इस दौरान मौके पर स्थानीय सभासद मनोज साह जगाती भी मौजूद रहे।
प्रतिबंधित क्षेत्र टिफिन टॉप में घूम रहे संदिग्ध युवक को पकड़ने में रेंजर त्रिलोक बोरा हुए चोटिल
By
Posted on