नैनीताल। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बने हुए हैं। हर कोई उम्मीदवार अपना- अपना प्रचार करने में जुटा हुआ है। इधर भीमताल ब्लॉक के देवीधूरा – 25 क्षेत्र पंचायत सीट में भी घमासान देखने को मिल।रहा है। क्षेत्र पंचायत की सीट पर चार लोगों ने उम्मीदवारी की है। जिसमें राजेन्द्र प्रसाद ( राजू) लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि अब तक जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की अनदेखी की है। इसलिए उनको मजबूरन अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ना पड़ रहा है। कहा कि आज भी सड़क या अच्छा रास्ता उनके घर से एक किलोमीटर दूर है। वह और उनके आस पड़ोस के लोग एक किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर तक सामान लाते हैं। बरसात में रास्ते खराब होने के बाद उनकी दिक्क़तें और बढ़ जाती हैं। उनका कहना है कि अगर वह क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर जीतकर आते हैं तो वह सबसे पहले तल्ला गांव और जमीरा क्षेत्र में रास्तों के लिए प्रयास करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
