उत्तराखण्ड

राज-राजेश्वरी नंदा महोत्सव:नवमी पर धर्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई मां की आराधना सभासद जगाती ने की मेले की अवधि बढ़ाए जाने की मांग

नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित राज- राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में देश के अलग अलग राज्यो से काफी संख्या में श्रद्धालु मां का आशीर्वाद लेने पहूंच रहे है।लेकिन गुरुवार को पूरे दिन हुई भारी बारिश से श्रद्धालुओं को भारी फजीहत उठानी पड़ी।पूरे दिन नगर में सन्नाटा पसरा रहा।नंदा देवी महोत्सव के तहत गुरुवार नंदा नवमी को नयना देवी मंदिर परिसर में शांति के लिए हवन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया।तथा शाम 6:30 बजे पंच आरती व प्रसाद वितरण तथा रात 9 बजे महा भगवती पूजन के साथ ही 12 बजे देवी भोग लगाया गया।तथा डीएसए मैदान में आयोजित विशाल भंडारे में भारी बारिश के वावजूद सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।आगे पढ़ें बारिश से मेले में दुकानदारो को भारी नुकसान……

बारिश ने डाला मेले में खलल दुकानदारो को भारी नुकसान।नंदा नवमीं के मौके पर गुरुवार सुबह से हुई तेज बारिश के चलते दुकानदारों व झूले वालो को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।मेले के ठेकेदारों का कहना है की बारिश के चलते लोग मेले में नही पहूंच पा रहे है। जिसके चलते दुकानदारो सहित अन्य व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।हालांकि अभी मेले में तीन दिन का समय बचा हुआ है ऐसे में अगर आगे भी मौसम साफ नही होता है तो दुकानदारो को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। जिसको लेकर नगर पालिका नैनीताल के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने जिलाधिकारी वंदना से मेले की अवधि दो दिन आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।आगे पढ़ें मेले की रूपरेखा…..

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

नंदा देवी महोत्सव 2024 के कार्यक्रम।शुक्रवार दशमी देवी पूजन श्री नंदा चालीसा भजन कार्यक्रम पंच आरती प्रसाद वितरण नैनी झील में दीपदान देवी पूजन व देवी भोग। शनिवार एकादशी देवी पूजन सुंदरकांड पंच आरती देवी पूजन देवी भोग। रविवार द्वादशी को सुबह देवी पूजन देवी भोग और अंत में शोभा यात्रा के बाद शाम को नैनी झील में मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page