नैनीताल

बारिश व बर्फबारी का कहर कैंची के समीप हुआ भूस्खलन, करीब तीन घंटे तक हाइवे पर यातायात रहा ठप

गरमपानी: पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को लगातार बारिश व बर्फबारी के बाद परेशानियां बढ़ गई। भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर देर शाम करीब छह बजे कैंची क्षेत्र के समीप पहाडी़ से भारी भूस्खलन हो गया।वहीं चमड़िया के समीप भी पहाडी़ से मलबा व बोल्डर हाईवे के बीचोंबीच तक पहुंच गए। संयोगवश हाईवे पर आवाजाही कर रहा कोई यात्री वाहन चपेट में नही आया और बडा़ हादसा टल गया। हाईवे पर आवाजाही ठप होने से यात्री वाहन जहां तहां फंस गए।

सूचना मिलने पर एचएच प्रशासन द्वारा रातीघाट से लोडर मशीन मौके की ओर रवाना की गई। साथ ही संबंधित निर्माण कंपनी ऑल ग्रेस डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के तय्यब खान भी मौके पर मौजूद रहे है और चमड़िया क्षेत्र में लगातार स्थिति से निपटने के लिए उनके द्वारा भी प्रयास किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

वहीं पहाडी़ से लगातार पत्थर व मलबा गीरने से लोडर चालक को मलबा हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा़। बमुश्किल मलबा हटाने का कार्य शुरु किया गया। तब जाकर करीब तीन घंटे बाद मलबा हटाया जा सका। नौ बजे यातायात सुचारु होने के बाद जाम में फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

To Top

You cannot copy content of this page