नैनीताल।आईपीएस दंपति एसएसपी नैनीताल आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा व सेनानायक 31वी0 वाहिनी पीएसी आईपीएस प्रीति प्रियदर्शनी के चयन वेतनमान, वेतन मैट्रिक्स में स्तर -13 के पद पर पदोन्निति होने पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र,आईपीएस डॉ.योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा भापुसे के पदोन्नति बैच पहनाकर बधाई व शुभकामनायें दी।बता दे कि प्रीति इससे पूर्व नैनीताल में एसएसपी के पद पर रह चुकी है।जबकि प्रहलाद मीणा इससे पूर्व अल्मोड़ा के एसएसपी थे।
आईपीएस दंपति प्रहलाद मीणा व प्रीति का प्रमोशन
By
Posted on