
देहरादून।सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत उत्सव पर विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों की यात्रा के दौरान उत्तराखंड ने विकास के कई लक्ष्य हासिल किए हैं। पर्यावरण, ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में राज्य ने सराहनीय प्रगति की है। इसी तरह डिजिटल और फिजिकल कनेक्टिविटी तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट के क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। राष्ट्रपति महोदया ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।राष्ट्रपति ने प्रदेश सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता कानून, उत्तराखंड लोकायुक्त, उत्तराखंड जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था तथा नकल विरोधी कानून की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता, नैतिकता और सामाजिक न्याय की भावना मजबूत हुई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




