कुमाऊँ

राजकीय आईटीआई बेतालघाट में हुआ पौधरोपण

बेतालघाट।राजकीय आईटीआई बेतालघाट में भूमि संरक्षण वन विभाग, नैनीताल वन क्षेत्र बेतालघाट के तत्वाधान में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया, इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई बेतालघाट के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, रोजगार मेले को संपन्न करने हेतु आए हुए अशोक लीलैंड पंतनगर (उधम सिंह नगर) के अधिकारी एवं भूमि संरक्षण वन प्रभाग , बेतालघाट वन क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियो आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर इस कार्यक्रम को संपन्न किया जिसमें आईटीआई बेतालघाट के राजेंद्र पांडे, कमल पाठक, दीपक चंद्र, हरीश मिश्रा, एवं हरिप्रकाश, अशोक लीलैंड पंतनगर के बसंत पुनेरा, पूजा एवं नीरज सिंह पवार एवं भूमि संरक्षण प्रभाग के निधि मनराल रावत, मदन मोहन जोशी, मनोज बुधोरी एवं हंसी बिष्ट ने अपना योगदान दिया।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  कुलदेवी राज-राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव का हुआ श्री गणेश


भूमि संरक्षण वन प्रभाग बेतालघाट के वन दरोगा निधि मनराल रावत ने बताया कि वृक्षारोपण लगाने से पर्यावरण संरक्षण को बहुत मदद मिलेगी. वही आईटीआई के प्रभारी राजेंद्र पांडे ने संस्थान में आए हुए समस्त अतिथियों वन राज्य प्रभाग एवं अशोक लीलैंड के अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त कर, वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए सभी से निवेदन किया कि इन पौधों को पानी एवं देख-रेख उन्हें अति आवश्यक है।

To Top

You cannot copy content of this page