भीमताल। समाजसेवी वह पैराग्लाइडिंग संचालक नितेश बिष्ट ने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को पैराग्लाइडिंग संचालन शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में भीमताल में पैराग्लाइडिंग की 12 कंपनी कार्यरत है। जिसमें लगभग 500 लोग प्रत्यक्ष रूप से वह 1000 से अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। लेकिन अचानक से पर्यटन विभाग की ओर से हम सभी पैराग्लाइडिंग कंपनियों को अग्रिम आदेशों तक बंद करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले पूर्व के 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण संचालकों का कारोबार पूर्ण रुप से बंद रहा था, इस बार जैसे ही पर्यटन सीजन की शुरुआत होने लगी तभी हमें पैराग्लाइडिंग बंद करने का आदेश मिला है इसलिए हम सबके सामने अब रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है।
भीमताल में पैराग्लाइडिंग हुई बंद संचालकों ने कुमाऊं आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
By
Posted on