नैनीताल।पालिका द्वारा गठित नई अतिक्रमण टीम द्वारा ईओ के निर्देश पर व कर अधीक्षक सुनील खोलिया के नेतृत्व में टीम द्वारा सुबह व शाम व अवकाश के दौरान भी सबसे व्यस्ततम क्षेत्र मॉल रोड में निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके चलते मॉल रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है जिससे अब मॉल रोड में सैलानी आराम से टहल कर नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठा रहे है।जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारो द्वारा पालिका टीम की प्रसंशा की जा रही है। टीम में ,अमन महाजन (टास्क फोर्स लीडर), दीपराज, पीयूष भंडारी,अंकित बिष्ट,विक्की सिलेलान,दिनेश रत्नाकर,रवि बहुगुणा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
पालिका की मुहिम मॉल रोड हुआ अतिक्रमण मुक्त
By
Posted on