नैनीताल। अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा के निर्देश पर पंत पार्क मॉलरोड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक फड़ हटाए गए एवं भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी इस दौरान कर समाहर्ता मोहन चिलवाल अंकित बिष्ट, दीपराज, पियूष भंडारी, कंचन कुमार सनी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे
पालिका ने पंत पार्क से हटाए अवैध फड़
By
Posted on