नैनीताल/बेतालघाट।24 और 28 जुलाई को होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर अब प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है,तो वही इस बार पंचायत चुनाव के लिए लोग चुनाव लड़ने के लिए शहरों से गांव की ओर आए हुए हैं,और एक सीट पर कई दावेदार अपनी राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं तो वहीं बेतालघाट ब्लॉक में आपसी प्रेम भाईचारा दिखाते हुए 16 गांव में निर्विरोध प्रधान चुन लिए गए हैं। बता दे की बेतालघाट ब्लॉक के कुल 75 ग्राम सभाओं में से 16 ग्राम सभा में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए हैं तो वहीं अब 59 प्रत्याशी मैदान में है। आगे पड़े कहां से कौन बना निर्विरोध प्रधान

कहा से कौन बना प्रधान।घोड़िया हलसो से गणेश चंद,ढोल गांव से सीमा देवी,हरतौल से मुन्नी देवी,बस गांव से दयाल सिंह,खैरोली बुंगा से आनंद सिंह,डोबा से हरेंद्र सिंह,तल्ला ब्रधो नरेंद्र पाल सिंह,हलसो से संजय सिंह,चौरसा से किशोर सिंह,सीम से खीम सिंह बिष्ट,धारकोट से विमल देवी,सोनगांव से देवी बोहरा,कोरण से दीप देवी,भतरोज से सुनीता देवी,लोहली से निर्मला बिष्ट व तल्ली सेठी से प्रताप कुमार निर्विरोध प्रधान चुन लिए गए है।





















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
