अल्मोड़ा। पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में गुरुवार को बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य सोनिका नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवाद शुभारंभ किया गया।तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये।छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना,कविता पाठ,समूह नृत्य एवं समूह गान,पहाड़ी नृत्य,भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।चित्रा पांडे द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक गीत “बच्चे मन के सच्चे” प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन *दीपा**उपाध्याय* द्वारा किया गया। प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं के सामूहिक प्रयत्नों द्वारा छात्रों के मध्य उपहार,सूक्ष्म जलपान एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी द्वारा छात्रों को चाचा नेहरू के दिखाए गए मार्ग पर चलने की सीख दी गई एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में चित्रा पांडे,किरण,बिष्ट,प्रेमा जोशी,रेनू जोशी, रेनू तिवारी,बबीता,मनीषा,टम्टा,तनुजा,ऋतु उपाध्याय, प्रवीणा आर्या,चंद्र मोहन सिंह नेगी, दीपांशु रौतेला आदि मौजूद रहे।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
By
Posted on