शिक्षा

राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

अलमोड़ा। राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा एवं पंच प्रण प्रतिज्ञा कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में  शहीद वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम अधिकारी डॉ .सीमा प्रिया (राष्ट्रीय सेवा योजना) ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस राष्ट्रीय महोत्सव में सभी बढ़-चढ़कर सहभागिता करे और मिट्टी को नमन कर वीरों को वंदन करें। तत्पश्चात पंच प्रण की शपथ दिलवाई गई।आगे पढ़ें

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजरी जोशी ने किया।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो .एल. पी. वर्मा ने  अपने वक्तव्य में कहा  कि इस कार्यक्रम से बच्चों के अंदर देशभक्ति व माटी के प्रति समर्पण की भावना विकसित होगी ।  तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर के  स्वच्छता अभियान  में प्रतिभाग किया।इस दौरान  प्रो. अनुपमा तिवारी डॉ. दीपिका आर्या , डॉ. दीपिका आर्या , डॉ. खीमराज जोशी डॉ. ईशान गैरोला, प्रवीण बोरा, अनुज कुमार,कमल बनकोटी ,रमेश राम ,हेमत मनराल ,विनोद रतन  समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रही।

To Top

You cannot copy content of this page