नैनीताल।ऑल सेंट्स कॉलेज मे सीआईएससीई के ज़ोनल मुकबलों के तहत 31 जुलाई तक बास्केटबॉल वह तैराकी के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। गुरुवार को महिला बास्केटबॉल अंडर 17 के मैच खेले गए। दिन का प्रथम मुकाबला मेज़बान विद्यालय और बरेली के सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। यह मुकाबला 51-6 से से ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम रहा। मुकाबले मे सूर्यान्शी सिंह व ज़ायना रहमान 16-16 अंक हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई वही प्रतिद्वंदी टीम की हन्ना अंसारी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी 6 अंक हासिल किये।
दिन का दूसरा मैच नैनीताल के सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज व बरेली के सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। इस करीबी मुकाबले मे अंत के क्वार्टर मे सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ने 23-19 से जीत दर्ज की। मुकाबले मे विजेता टीम की शिवांगी सिंह ने 13 अंक अर्जित किये व विपक्षी टीम की असिता सिंह ने 6 अंक बटोरे।आगे पढ़ें….
निर्णायक मंडल मे हरीश चौधरी, भुवन सिंह बिष्ट, समीर अली, दीक्षित बिष्ट, विनोद कनारी व दीपक थापा ने अहम् भूमिका निभाई। संचालन ज्योतिका गिल व सीमा ठुलघरिया ने किया। इस दौरान सीआईएससीई के ज़ोनल स्पोर्टिंग इवेंट्स के समन्वयक व सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर पिंटो, ब्रदर सुपीरियर, सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की सुषमा पांडे व ममता जौहरी, सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की प्रितिका तिवारी, डोनिया चार्ल्स व कोच हरीश जोशी,गोपाल बिष्ट,राजेंद्र जोशी,सुनीता चौहान,संगीता बिष्ट,कामाक्षी बिष्ट आदि मौजूद रहे।