नैनीताल। प्री मानसून अपनी चरम सीमा पर है।जिसके चलते बीते चार दिनों से सरोवर नगरी में लगातार बारिश का दौर जारी है।जिससे नैनीझील के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है।वही सूखने के कगार पर पहूंच चुके प्राकृतिक जल स्रोत भी पुनर्जीवित हो चुके है।आगे पढ़ें….
मंगलवार को भी नगर में सुबह से गुनगुनी धूप खिली थी तभी अचानक दोपहर दो बजे बाद आसमान में काले बादल छाने लगे और चार बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जो करीब एक घंटे तक जारी रहा।इस दौरान नैनीताल पहूंचे पर्यटकों को बारिश से बचने के लिए पंत पार्क से छाताओ की खरीदारी करनी पड़ी।वही बारिश के चलते मॉल रोड में गाड़ियों का भी जाम लग गया।मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।