नैनीताल। पूरे जनपद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास केे साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, 15 अगस्त अमर रहे, भारत माता की जय के नारों के साथ प्रभातफेरी एव एनसीसी, आर्मी, नेवल स्काउट एअर विंग सैनिक स्कलों के विद्यार्थियों द्वारा रेली निकाली गयी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय नैनीताल मे जिलाधिकारी वंदना ने झण्डारोहण किया एव राष्ट्रगान के साथ ही जिला कार्यालय नैनीताल परिसर मे एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम द्वारा अनेक देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।आगे पढ़ें……
जिलाधिकारी वंदना ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व महापुरूषों को नमन करते हुये जनपद वासियों को 77वें स्वंतत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। कहा कि हमारे देश को जो स्वंतत्रता मिली है वह हमे एक अर्जित स्वतंत्रता के रूप मे हमारे पूर्वजों ने बड़े संघर्षों के साथ आजादी दिलाई है। हमें उन महापुरूषों की कुर्बानियों को न भूलते हुए उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए। क्योंकि हमने गुलामी का दौर नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि अर्जित स्वंतत्रता को बचा कर रखे जिन उद्देश्यों के लिए अर्जित स्वतंत्रता मिली है हमे उससे आमजनमानस एवं देश की प्रगति मे अपना योगदान कर्तव्यनिष्ठा व सौहार्द से कार्य कर देश को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता देनी चाहिए। साथ ही अपने बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा और अच्छे संस्कार देने होंगे।आगे पढ़ें…..
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान देवीय आपदा के दौरान मैं उत्कृष्ट कर कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा डीएम ने तल्लीताल गॉधी चौक में महात्मागॉधी, डा.भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व मल्लीताल पं. गोबिन्द बल्लभ पंती जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त वन विभाग के सहयोग से हनुमान गढ़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पहुंचकर वृक्षारोपण किया।कार्यक्रम के दौरान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, शिवरचरण द्विवेदी, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन पंत, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द् सहित पत्रकार,गणमान्य व्यक्ति एवं कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डे द्वारा किया गया।