नैनीताल।बुधवार देर रात नगर के मल्लीताल मोहनको चौराहे पर स्तिथ ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग लगी गयी।करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक पूरा भवन जलकर खाक हो चुका था।आग इतनी भीषण थी कि भवन में रही रही बुजुर्ग महिला शांति रावत को भी नही बचाया जा सका।हालांकि सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुँच गयी थी लेकिन वाहन में पानी की कमी के चलते आग पर काबू नही पाया जा सका,और जब तक दूसरा टैंकर पहुँचता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।पूरा भवन ब्रिटिश कालीन था और लकड़ी से निर्मित था।जिसके चलते भी आग पर काबू नही पाया जा सका हालांकि अग्निशमन एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमो ने अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो वही नैनीताल के लोग भी मानवता का परिचय देते हुए अंत तक आग बुझाने में लगे रहे।हालांकि प्रत्यदर्शियों ने फायर पर गंभीर आरोप भी लगाए।जबकि पुलिस के मुखिया ने इस घटना पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।घटना के तुरंत बाद एडीएम,एसडीएम नवजीश सहित कुमाउं आईजी,विधायक सरिता आर्य,पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,सभासद जितेंद्र पांडे,रमेश प्रसाद,अंकित चंद्रा, गजाला कमाल भी मौके पर डठे रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
