स्वास्थ्य

ओखलकांडा ब्लॉक में फैल रहा है वायरल लोगो में दहशत: मदन सिंह नौलिया

ओखलकांडा। ओखलकांडा ब्लॉक के डलोज,कचलाकोट,सुनकोट, कापली,कुकना,धैना,कैड़ा गांव, लिगरानी,नरतोला खुजेठी बलना आदि ग्राम पंचायतों में वायरल फैलने से लगातार बुखार खांसी जुखाम हाथ पांव में दर्द के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।आगे पड़े

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन सिंह नौलिया ने बताया कि क्षेत्र में लगातार वायरल फैलने से काफी लोग बुखार,जुखाम हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है।जिसके चलते लोगो में भय का माहौल बना हुआ है।वही लोगो को अपने उपचार के लिए 12 किलोमीटर दूर ढोली गांव व जोसोड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाना पड़ रहा है।मरीज अपना पूरा समय बर्बाद कर इन अस्पतालों तक पहुचंते है तो वहां पर उनको दवाइयां नही मिल पाती है,जिसके चलते मरीजो को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है। इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से क्षेत्र में ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच व दवाइयां वितरित करने की मांग की है। कहा कि पूर्व में कई गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्तियों ने प्राथमिक उपचार न मिलने से जान गवा दी थी,यदि सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो इन क्षेत्रों में जन आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page