नैनीताल

ओखलकांडा: देवलीधार-सुई निर्माणाधीन मोटर मार्ग में अनियमित्ताओं की जांच की मांग

नैनीताल/ओखलकांडा। देवलीधार-सुई निर्माणाधीन मोटर मार्ग में अनियमित्ताओं की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।

रविवार को सुई के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत देवलीधार-सुई मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

ज्ञापन के अनुसार उक्त मोटर मार्ग में ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर का निर्माण सामग्री का इतने माल किया जा रहा है और ठेकेदार द्वारा सड़क कटान से निकलने वाले मिट्टी को डंपिंग जोन में डालने के बजाय जंगलों में ही डाल दिया जा रहा है  जिससे प्राकृतिक जल स्रोत बंद हो रहे है। 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

इस दौरान पूरन सुयाल, प्रकाश बज्रवासी , देवीदत्त सुयाल, हितेश सुयाल, जीडी बज्रवासी , राजू सुयाल, राजू बज्रवासी, रमेश सुयाल, उमेश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page