नर्सिंग कालेज एवं स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग ग्राफिक एरा द्वारा घिधरानी गाँव में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 36 ग्रामीणों सहित प्राथमिक विद्यालय घिघरानी के विद्यार्थियों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का नेतृत्व नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या प्रो० हंसी नेगी द्वारा किया गया। निशुल्क जाँच में ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर बीएमआई एवं आखों की जाँच की गयी। जाँच के दौरान मुख्यतया ग्रामीण महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी पाई गयी इसके अतिरिक्त नर्सिंग कालेज के विशेषज्ञों अभिषेक कीर्ति, सोनू खनका सपना कुवर नेहा जोशी, राजिका बिष्ट द्वारा यह भी पाया गया कि काफी ग्रामीण उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे। जिसके लिए विशेषज्ञों द्वारा सभी को उचित परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की टीम द्वारा सभी को कैल्शियम आइरन, ओआरएस कीड़े की दवा एवं सेनिटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इससे पहले शिविर का उद्घाटन ग्राफिक एरा भीमताल के परिसर निदेशक प्रो० डॉ० एमसी लोहानी, नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या प्रो० हसी नेगी, स्कूल आफ कम्प्यूटिंग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार बुधानी बीडीसी मेम्बर रिकू जोशी स्कूल की प्रधानाचार्या मिस रौतेला द्वारा किया गया। प्रो० लोहनी ने बताया कि ग्राफिक एरा भीमताल परिसर द्वारा भीमताल के पाँच गाँवों को गोद लिया गया है, जिसके तहत ग्राफिक एरा समय-समय पर सभी गाँवों में इस तरह के शिविर का आयोजन करता रहता है। शिविर में नर्सिंग कालेज के बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा मुख्य सहयोग दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्या एवं बीडीसी मेम्बर द्वारा ग्राफिक एरा भीमताल परिसर को शिविर के आयोजन हेतु धन्यवाद किया।