नैनीताल। नैनीताल में मौसम परिवर्तन के साथ अब वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना की ओपीडी 500 हो रही है। जिसमें ज्यादातर मरीज वाइरल फीवर के आ रहे हैं। जिसमें रोजाना 30 से 40 बच्चे शामिल हैं। नैनीताल में मौसम बदलने के साथ अब बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों रोजाना अस्पताल में लगभग 500 मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें वाइरल फीवर के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लग रही हैं। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि रोजाना अस्पताल में लगभग 500 मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमे से ज्यादातर मरीज वाइरल फीवर के हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल…..इन दिनों धीरे धीरे वाइरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रोजाना लगभग बुखार, पीलिया, व उल्टी दस्त के 200 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिनको दवा के साथ स्वास्थ्य सलाह भी दी जा रही है। इन दिनों लोग साफ सफाई के साथ पोष्टिक आहार लें। साथ ही बाहर के खाने से बचें। स्वास्थ्य खराब होने पर डॉक्टरों की सलाह लें।