कुमाऊँ

लेक ब्रिज चुंगी की खुली तकनीकी निविदा,डीएसए पार्किंग के लिए नही किया किसी ने आवेदन

नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर सोमवार को तकनीकी निविदा खोली गई जिसमें दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण एक आवेदन रद्द कर दिया गया। डीएसए मैदान के लिए कोई आवेदन नहीं मिला। जिसके लिए दोबारा टेंडर आमंत्रित किया जाएगा।आगे पढ़ें

बता दे कि नगर पालिका की ओर से फरवरी पहले सप्ताह में लेकब्रिज चुंगी व डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें लेक ब्रिज चुंगी के लिए 2.15 करोड़ व डीएसए पार्किंग के लिए 1.40 करोड़ न्यूनतम धरोहर राशि निर्धारित की गई थी। सोमवार को पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा समेत टेंडर कमेटी के समक्ष टेक्निकल बिट खोली गई। लेकब्रिज चुंगी के लिए तीन लोग उमेश चंद्र मिश्रा, प्रदीप सिंह बोरा, नवीन अग्रवाल ने आवेदन किया था। जांच में दस्तावेज पूरे नहीं होने पर प्रदीप सिंह बोरा का आवेदन रद्द कर दिया गया, जबकि अन्य दो आवेदकों के दस्तावेज पूरे मिले। एसडीएम ने बताया कि 23 फरवरी को टेंडर खोले जायेंगे। डीएसए पार्किंग के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका नैनीताल में दीपक गोस्वामी ईओ-1 और विनोद जीना की ईओ-2 के पद पर नियुक्ति
To Top

You cannot copy content of this page