कुमाऊँ

पालतू कुत्तों के बना ले लाइसेंस वरना पांच हजार का चालान व मुकदमा भी होगा दर्ज

नैनीताल। नगर में पालतू कुत्तों के लाइसेंस बनाना जरूरी है जिसके लिए नगर पालिका ने पालतू कुत्तों के स्वामियों से अपने पालतू कुत्तों के लाइसेंस बनवाने का अनुरोध किया है।साथ ही कहा है कि अगर लाइसेंस नही बनाया गया तो पांच हजार का चालान व स्वामी पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।आगे पढ़ें

ईओ आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि एक जनवरी से 30 दिसंबर तक एक साल के लिए लाइसेंस बनाया जाता है।कहा कि बीते वर्ष कुल 151 कुत्तों के लाइसेंस बनाये गए थे।वही इस वर्ष जनवरी में अभी तक 14 लाइसेंस बनाये जा चुके है।कहा कि
कुत्ते का विक्सिनेशन कार्ड व स्वामी को अपना आधार कार्ड लाना होगा तभी लाइसेंस बनाया जाएगा।साथ ही हिंसक कुत्तों का लाइसेंस बनाने के लिए स्वामी से सपथ पत्र भी लिया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page