स्वास्थ्य

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में मनाया गया राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस

कविता जोशी अलमोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर पीएलबी हेमा पांडे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरौजखान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसमें लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में वह मानसिक रूप से बीमार लोगों की पहचान के बारे में और इस बीमारी की शुरुआत के बारे में बताया गया इस अवसर पर डॉक्टर शिवांगी दीक्षित ने कहा कि योग द्वारा हम हर बीमारी से लड़ सकते हैं,और योग का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस पर प्रकाश डाला पीएलबी हेमा पांडे नए घरेलू हिंसा बाल श्रम बाल विवाह पोक्सो एक्ट आदि के बारे में बताया साथ में बधन गांव में एक विकलांग बच्चों की जांच की गई इस अवसर पर पीएलबी हेम पांडे डॉक्टर शिवांगी दीक्षित फार्मासिस्ट आनंद वल्लभ एएनएम बहन जी भानु देवी फार्मेसी  बानो अंसारी एएनएम दीपा आर्य रश्मि पांडे सुनीता भट्ट शंकर दत्त करके दी भावना करके दी रंजीत सोनिया रावत आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page