खेल समाचार

नंदा देवी मेले का हुवा समापन जमकर हुवा कारोबार झूले संचालक निराश

नैनीताल। 20 से 27 सितंबर तक रामसेवक सभा द्वारा आयोजित नंदा महोत्सव का गुरुवार को समापन हो गया था जिसके बाद शुक्रवार को डीएसए मैदान में आयोजित मेले का समापन भी हो गया।पहली बार इस वर्ष बारिश ने मेले में खलल नही डाला।जिसके चलते दुकानदारो की भी अच्छी खासी आमदनी हुई,लेकिन वही दूसरी और मेले में झूले संचालक काफी निराश दिखाई दिए,उनका कहना था बुधवार को भारी संख्या में फर्जी पास जारी होने से उनको काफी समय तक झूलों का संचालन बंद करना पड़ा, जिसके चलते उनको भारी नुकसान उठाना पड़ा।आगे पढ़ें….

लोगो ने जमकर की खरीदारी।इस वर्ष मेले में दुकानदारो की काफी अच्छी आमदनी हुई क्योंकि पहली बार मेले में बारिश का खलल नही पड़ने से नैनीताल, भीमताल,बेतालघाट,भवाली पंगुट आदि क्षेत्रों सहित नैनीताल घूमने पहूंचे सैलानियों ने भी जमकर खरीदारी की।खासतौर पर गर्म कपड़े,चादरें कंबलों बर्तनों की जमकर खरीदारी हुई।हालांकि मेले को एक दिन और नही बढ़ाये जाने से दुकानदार काफी नाराज भी दिखाई दिए।जबकि मेला आयोजक नगर पालिका का कहना था कि 20 से 27 तक मेले का आयोजन होना था।उसके वावजूद 28 को शाम तक ही दुकानदारो को जगह खाली करने को कहा गया था।कहा कि मेला तब बढ़ाया जाता है जब मेले के बीच में बारिश हो लेकिन इस वर्ष मेले में बारिश के चकते ब्यवधान नही पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा आरती बिष्ट को ढूंढने में करें मदद
To Top

You cannot copy content of this page