कुमाऊँ

नंदा देवी मेले का टेंडर निरस्त टेंडर का बेस प्राइज 69 लाख रुपये, बीते वर्ष था 63 लाख

नैनीताल। 20 से 27 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में लगने वाली दुकानों झूलों,बिजली व टैंट के टेंडर नगर पालिका सभागार में खोले गए।जिसमे बिजली के लिए एमके लाईट,विजय डीजे एंड लाईट,व साई लाईट हॉउस भवाली। टैंट के लिए भारत टैंट हॉउस नैनीताल,भारत टैंट हॉउस हल्द्वानी व दुकानों व झूले के लिए पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर,मैशर्स आयुष कांडपाल गढ़वाल,मैशर्स रमेश चंद सनवाल देहरादून,व लक्ष्मी नारायण गुप्ता नैनीताल द्वारा टेंडर फ्रॉम खरीदे गए थे।आगे पढ़ें…..

लाईट का टेंडर में एमके हल्द्वानी व साई भवाली दो ही आवेदन होने से टेंडर निरस्त कर दिया गया।जबकि दुकानों व झूलों के लिए पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर,मैशर्स आयुष कांडपाल गढ़वाल,मैशर्स रमेश चंद सनवाल देहरादून,व लक्ष्मी नारायण गुप्ता नैनीताल द्वारा टेंडर डाले गए थे।जिसमे केवल पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर द्वारा ही शर्ते पूरी की गई थी,जिसके चलते टेंडर निरस्त कर दिया गया।आगे पढ़ें

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि  दुकान झूले व लाईट का टेंडर शर्ते पूरी नही होने के चलते निरस्त कर दिए गए जबकि दुबारा से टेंडर प्रकिया के जरिये अगले सप्ताह फिर से टेंडर खोले जाएंगे। कहा कि इस वर्ष दुकानों के टेंडर का बेस प्राइज 69 लाख रुपये रखा गया है। जबकि बीते वर्ष 63 लाख था।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  कृष्णापुर सड़क पर खुले में बह रहा सीवर लोगो की फजीहत

बता दे कि बीते वर्ष नंदा देवी महोत्सव के तहत नगर के डीएसए मैदान में मेले के लिए लगी दुकानों का ठेका 73 लाख की रुपये में काशीपुर के पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट को दुकानों व झूलों का ठेका तथा बिजली का ठेका साई लाईट हॉउस भवाली का हुवा था। मेले में दुकानों का टेंडर 73 लाख में हुवा था जबकि जीएसटी लगाकर यह 90 लाख के करीब पहूंच गया था,ऐसे में स्वभाविक था कि ठेकेदार को अपनी लागत के अलावा मुनाफा भी कमाना था।उंन्होने 13 लाख करीब में झूले वाले को ठेका दे दिया और बाकी सारा पैसा उंन्होने 600 दुकानदारो से वसूला जिसके चलते पहली बार मेले में इतनी महंगी दुकानें बेची गयी थी। इस दौरान  पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल सहित संबंधित ठेकदार व सभासद मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page