नैनीताल।आगामी 28 अगस्त से आयोजित नंदा सुनंदा महोत्सव के दौरान फ्लैट्स मैदान में लगने वाले मेले की दुकानों की निविदा गुरुवार को पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा के गठित कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी सहायक अभियंता सिंचाई खंड दीनदयाल सती की मौजूदगी में खोली गई। दुकानों के लिए प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी चंबा हिमाचल,ठाकुर जी इंटरप्राइजेज तथा देव इंटरप्राइजेज कुल तीन निविदाएं आयी थी। जिसमें प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी ने 55 लाख 21 हजार की सबसे ज्यादा निविदा डाली गई थी। जिसके बाद कमेटी ने मेले के आयोजन की निविदा प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी को दी है। दुकानों के टेंडर का बेस प्राइज 55 लाख रुलये रखा गया था। वहीं बिजली ध्वनि व सीसीटीवी का टेंडर 8 लाख रुपये में साई लाइट हाउस भवाली के नाम हुआ। बता दें कि नगर में लाइट की व्यवस्था व सीसीटीवी तथा ध्वनि की व्यवस्था के लिए पालिका साईं लाइट हाउस को 8 लाख रुपये देगी।इस दौरान सभासद जितेंद्र पांडे,लता दफौटी, सपना बिष्ट,रमेश प्रसाद,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
