नैनीताल। जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा 6 जून को हल्द्वानी में आयोजित 19वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 9 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल खिलाड़ियों ने हासिल किया है। सब जूनियर बालक वर्ग में रूद्राक्ष रतुरी गोल्ड मेडल, पूमसे में कृतज्ञ धामी गोल्ड मेडल, चिंतपल्ली नंदन ने सिल्वर व यशवेंद्र सिंह ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहे। कैडेट बालक वर्ग में लक्ष्य अधिकारी गोल्ड मेडल, कैडेट बालिका वर्ग में विशाखा राजपूत ने गोल्ड व पूमसे में सिल्वर मेडल, कामाक्षी रावत गोल्ड मेडल, तानिया सिल्वर मेडल, रिशिता साह ब्रॉन्ज मेडल विजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग में खुशी भट्ट ने गोल्ड मेडल व पूमसे में ब्रॉन्ज़ मेडल, गुंजा बिष्ट ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। जूनियर बालक वर्ग में सागर सिंह अधिकारी सिल्वर मेडल विजेता रहे। सीनियर बालक वर्ग में योगेंद्र गोल्ड मेडल व विभोर भट्ट गोल्ड मेडल विजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग में गीता राणा सिल्वर मेडल, मानसी बर्गली ब्रॉन्ज मेडल, मानसी सुनटा ब्रॉन्ज मेडल के विजेता रही।आगे पढ़ें
क्लब के मुख्य कोच व अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य के दिशा निर्देश में इस वर्ष की ताइक्वांडो टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। टीम की उपलब्धि में टीम मैनेजर व महिला कोच आशा सरकार ने अपना योगदान दिया है। क्लब की ओर से प्रतियोगिता संपन्न कराने में ऑफिशियल के रूप में क्लब के सचिव विनोद वैद्य एवं समीर कुमार ने भूमिका निभाई।जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।