नैनीताल।सरोवर नगरी में मौसम ने करवट बदल ली हालांकि रविवार को गुनगुनी धूप खिली रही लेकिन शाम होते ही ठंड में ठंड में भी इजाफा हो गया।जिससे लोगो को अब गर्म कपड़ों व हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।वही मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की भविष्यवाणी की है। मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगो को इस वर्ष भी बर्फवारी का बेसब्री से इंतजार है।हालांकि अभी जब तक बारिश नही होती है तब तक हिमपात की कोई उम्मीद नही है।रविवार को सैलानियों ने गुलाबी ठंड के बीच विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन का लुत्फ को उठाया तो वही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया साथ ही,हिमालय दर्शन,केप गार्डन, सरियाताल,लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन क्षेत्रो से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।वही अब नगर में धीरे धीरे ठंड का अहसास भी बढ़ने लगा है जिसके चलते लोगो ने पंत पार्क,मॉल रोड,बड़ा बाजार व भोटिया मार्किट से जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। रविवार को नगर में अधिकतम तापमान 8 डिग्री तो वही न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
नैनीताल दिन में गुनगुनी धूप तो शाम के बाद गुलाबी ठंड सैलानियों ने लिया नैसर्गिक सुंदरता का आनंद
By
Posted on