नैनीताल। बीते तीन दिनों बाद शनिवार शाम से नगर में थोड़ी देर हुई रिमझिम बारिश के बाद नैनीझील व पहाड़ियों पर छाये कोहरे से नगर का मौसम काफी खुशनुमा हो चुका था।।हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को आपदा का डर अभी भी सत्ता रहा है।आगे पढ़ें
शनिवार को भी सुबह से नगर में गुनगुनी धूप खिली रही और शाम पांच बजे अचनाक मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश शुरू हुई।वही बीते कुछ दिनों से बारिश पर लगे विराम के बाद नगर में एक बार फिर से सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है।शनिवार को भी नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने रिमझिम बारिश में भीगते हुए नगर की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाया।मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार नगर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बता दे कि मानसून के आते ही अगस्त माह तक पर्यटन सीजन पर भी विराम लग जाता है।ऐसे में केवल वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों पर स्थानीय व्यापारियों की निगाह टिकी रहती है।