
नैनीताल।शनिवार को हनुमान जयंती,रविवार व सोमवार को अंबेडकर जयंती तीन दिनों के अवकाश के चलते नैनीताल व कैंची धाम में सैलानियों की भारी संख्या देखने को मिली।इस दौरान पर्यटकों ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया तो वही पंत पार्क से,भोटिया मार्किट,बड़ा बाजार व मॉल रोड से खरीदारी भी की।जिससे पर्यटन पर आधारित टैक्सी चालक,नाव चालक,होटल व्यवसाई,पंत पार्क के फड़ व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली तो वही मल्लीताल डीएसए पार्किंग भी गाड़ियों से फूल हो चुकी थी जिससे पालिका की आय में भी काफी इजाफा होगा।बता दे कि पालिका द्वारा टोल व पार्किंग के शुल्क में बढ़ोतरी के बाद लोगो का कहना था कि पर्यटक अब नैनीताल नही आएंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नही शुल्क बढ़ोतरी के बाद भी भारी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं।














लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
